अनूपपुर: शासकीय तुलसी महाविद्यालय में होगा नैक टीम का भ्रमण


अनूपपुर।
जिले के प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय में दिनांक 30 और 31 जनवरी 2025 को नैक पीयर टीम का विजिट होना है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार सक्सेना ने जानकारी देते हुए कहा कि नैक यूजीसी की एक स्वायत्त संस्था है जो देश भर के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थाओं का मूल्यांकन और उसकी ग्रेडिंग करता है। इसी तारतम्य में इस संस्था द्वारा तुलसी महाविद्यालय का मूल्यांकन और ग्रेडिंग किया जाना है इसकी तैयारी विगत दो-तीन वर्षों से चल रही थी । तुलसी महाविद्यालय में प्रथम अवसर है जब यह मूल्यांकन होना है।

महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के संयोजक डॉक्टर देवेंद्र सिंह बागरी ने बताया कि यह टीम महाविद्यालय में मौजूद विभिन्न सुविधाओं इंफ्रास्ट्रक्चर ,  शिक्षण पद्धति , इनोवेशन नवाचार रिसर्च एक्सटेंशन आदि सभी का बारीकी से अध्ययन करता है और उसके उपरांत इनकी जांच  के बाद ग्रेडिंग प्रदान करता है। महाविद्यालय में तैयारियां तीव्र गति पर हैं और प्राचार्य ने यह आशा जताई है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

अनूपपुर: अतिथि शिक्षकों ने खोला मोर्चाः घोषणाएं पूरी करने की मांग

अनूपपुर: किसानों को मिल रहा मुआवजा, एक क्लिक पर जाने अपना नाम

एचएमएस यूनियन रामपुर के तानाशाही के खिलाफ हिलाने जंग 50 में से 31 सदस्यों ने एचएमएस यूनियन सदिया सामूहिक इस्तीफा