एचएमएस यूनियन रामपुर के तानाशाही के खिलाफ हिलाने जंग 50 में से 31 सदस्यों ने एचएमएस यूनियन सदिया सामूहिक इस्तीफा

 *एचएमएस यूनियन रामपुर के तानाशाही के खिलाफ हिलाने जंग 50 में से 31 सदस्यों ने एचएमएस यूनियन सदिया सामूहिक इस्तीफा*



 शहडोल जिले से बड़ी खबर है कि रामपुर बटूरा मेगा प्रोजेक्ट में में लगभग 50 लोगों में से 30 लोग एक साथ इस्तीफा कार्यकारिणी को सौंप दिए हैं बताया जा रहा है की कार्यकारिणी के तानाशाह हरवैया से एसईसीएल कर्मचारी काफी नाराज थे और जब उनकी बात नहीं सुनी जा रही थी तब उन्होंने अपना सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है  बताया जा रहा है कि यूनियन में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव किया जाना था जिसमें की पूर्व में यूनियन में रहे अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव इसे बिना पूछे ही कार्यकारिणी ऊपर से अपने पैसे लेकर और दूसरे को पद नियुक्ति कर दिए जिसको लेकर 50 में से 30 लोग इस्तीफा सौंप दिए और अपना इस्तीफा यहां से बिलासपुर हेड क्वार्टर तक भेज दिए अक्सर देखने में मिलता है कि हमने एसएमएस के कुछ है विशेष लोगों से चर्चा की जैसे की चर्चा के दौरान हमने वरिष्ठ नेता कहे जाने वाले राकेश गुप्ता जी से बात किया तो उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी हम लोगों की बात को नहीं समझ पा रही थी और हम लोग उसके विपरीत कार्य करती थी जिसको लेकर हम सभी 30 लोग कार्यकारिणी से इस्तीफा दे दिए हैं राकेश गुप्ता जी का यह भी कहना था कि अब वह कार्यकारिणी एसईसीएल में किसी काम की नहीं रह गई है।

Comments

Popular posts from this blog

अनूपपुर: अतिथि शिक्षकों ने खोला मोर्चाः घोषणाएं पूरी करने की मांग

अनूपपुर: किसानों को मिल रहा मुआवजा, एक क्लिक पर जाने अपना नाम