अनूपपुर: 30 और 31 जनवरी को तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर का विजिट करेगी नैक पीयर टीम

अनूपपुर। जिले मुख्यालय स्थित प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय में 30 और 31 जनवरी 2025 को नैक पीयर टीम का विजिट होगा इस संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया है कि नैक यूजीसी एक स्वायत्त संस्था है जो देश भर के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थाओं का मूल्यांकन और उसकी ग्रेडिंग करता है। इसी तारतम्य में इस संस्था द्वारा तुलसी महाविद्यालय का मूल्यांकन और ग्रेडिंग किया जाना है इसकी तैयारी विगत दो-तीन वर्षों से चल रही थी । उन्होंने बताया है कि तुलसी महाविद्यालय में प्रथम अवसर है जब यह मूल्यांकन होना है। महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ देवेंद्र सिंह बागरी ने बताया कि यह टीम महाविद्यालय में मौजूद विभिन्न सुविधाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षण पद्धति, इनोवेशन नवाचार, रिसर्च एक्सटेंशन आदि का बारीकी से अध्ययन किया जाएगा और इनके जांच के बाद ग्रेडिंग प्रदान की जाएगी । प्राचार्य श्री सक्सेना ने बताया कि महाविद्यालय में तैयारियां तीव्र गति पर हैं उन्होंने आशा जताई है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।