Posts

Showing posts from January, 2025

अनूपपुर: 30 और 31 जनवरी को तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर का विजिट करेगी नैक पीयर टीम

Image
अनूपपुर। जिले मुख्यालय स्थित प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय में 30 और 31 जनवरी 2025 को नैक पीयर टीम का विजिट होगा इस संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया है कि नैक यूजीसी एक स्वायत्त संस्था है जो देश भर के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थाओं का मूल्यांकन और उसकी ग्रेडिंग करता है। इसी तारतम्य में इस संस्था द्वारा तुलसी महाविद्यालय का मूल्यांकन और ग्रेडिंग किया जाना है इसकी तैयारी विगत दो-तीन वर्षों से चल रही थी । उन्होंने बताया है कि तुलसी महाविद्यालय में प्रथम अवसर है जब यह मूल्यांकन होना है। महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ देवेंद्र सिंह बागरी ने बताया कि यह टीम महाविद्यालय में मौजूद विभिन्न सुविधाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षण पद्धति, इनोवेशन नवाचार, रिसर्च एक्सटेंशन आदि का बारीकी से अध्ययन किया जाएगा और  इनके जांच  के बाद ग्रेडिंग प्रदान की जाएगी । प्राचार्य श्री सक्सेना ने बताया कि महाविद्यालय में तैयारियां तीव्र गति पर हैं उन्होंने आशा जताई है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

अनूपपुर: शासकीय तुलसी महाविद्यालय में होगा नैक टीम का भ्रमण

Image
अनूपपुर। जिले के प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय में दिनांक 30 और 31 जनवरी 2025 को नैक पीयर टीम का विजिट होना है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार सक्सेना ने जानकारी देते हुए कहा कि नैक यूजीसी की एक स्वायत्त संस्था है जो देश भर के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थाओं का मूल्यांकन और उसकी ग्रेडिंग करता है। इसी तारतम्य में इस संस्था द्वारा तुलसी महाविद्यालय का मूल्यांकन और ग्रेडिंग किया जाना है इसकी तैयारी विगत दो-तीन वर्षों से चल रही थी । तुलसी महाविद्यालय में प्रथम अवसर है जब यह मूल्यांकन होना है। महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के संयोजक डॉक्टर देवेंद्र सिंह बागरी ने बताया कि यह टीम महाविद्यालय में मौजूद विभिन्न सुविधाओं इंफ्रास्ट्रक्चर ,  शिक्षण पद्धति , इनोवेशन नवाचार रिसर्च एक्सटेंशन आदि सभी का बारीकी से अध्ययन करता है और उसके उपरांत इनकी जांच  के बाद ग्रेडिंग प्रदान करता है। महाविद्यालय में तैयारियां तीव्र गति पर हैं और प्राचार्य ने यह आशा जताई है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

एचएमएस यूनियन रामपुर के तानाशाही के खिलाफ हिलाने जंग 50 में से 31 सदस्यों ने एचएमएस यूनियन सदिया सामूहिक इस्तीफा

Image
  *एचएमएस यूनियन रामपुर के तानाशाही के खिलाफ हिलाने जंग 50 में से 31 सदस्यों ने एचएमएस यूनियन सदिया सामूहिक इस्तीफा*  शहडोल जिले से बड़ी खबर है कि रामपुर बटूरा मेगा प्रोजेक्ट में में लगभग 50 लोगों में से 30 लोग एक साथ इस्तीफा कार्यकारिणी को सौंप दिए हैं बताया जा रहा है की कार्यकारिणी के तानाशाह हरवैया से एसईसीएल कर्मचारी काफी नाराज थे और जब उनकी बात नहीं सुनी जा रही थी तब उन्होंने अपना सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है  बताया जा रहा है कि यूनियन में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव किया जाना था जिसमें की पूर्व में यूनियन में रहे अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव इसे बिना पूछे ही कार्यकारिणी ऊपर से अपने पैसे लेकर और दूसरे को पद नियुक्ति कर दिए जिसको लेकर 50 में से 30 लोग इस्तीफा सौंप दिए और अपना इस्तीफा यहां से बिलासपुर हेड क्वार्टर तक भेज दिए अक्सर देखने में मिलता है कि हमने एसएमएस के कुछ है विशेष लोगों से चर्चा की जैसे की चर्चा के दौरान हमने वरिष्ठ नेता कहे जाने वाले राकेश गुप्ता जी से बात किया तो उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी हम लोगों की बात को नहीं समझ पा रही थी और हम लोग उसके विपरीत कार्य करत...

अनूपपुर: किसानों को मिल रहा मुआवजा, एक क्लिक पर जाने अपना नाम

Image
  जंगली हाथियों से प्रभावित 35 कृषकों को कलेक्टर ने प्रदान की 01 लाख 24 हजार 800 रुपये की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति  अनूपपुर। जंगली हाथियों से प्रभावित ग्रामों के किसानों के मकानों एवं फसलों की क्षति होने पर राज्य शासन के प्रावधान अनुसार कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के दिशा निर्देशानुसार प्रभावित ग्रामीणों को राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6 (4) के अनुसार आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। जंगली हाथी द्वारा तहसील अनूपपुर के ग्राम अकुआ के 7 प्रभावित कृषकों के मकान क्षति तथा तहसील जैतहरी के ग्राम चोलना के 4 प्रभावित कृषकों के फसल क्षति, ग्राम चोई के 2 प्रभावित कृषकों के धान फसल एवं मकान क्षति, ग्राम कुकुरगोड़ा के 01 प्रभावित कृषक के धान फसल एवं मकान क्षति, ग्राम टकहुली के 6 प्रभावित कृषकों के धान फसल एवं मकान क्षति, ग्राम बैहार के 9 प्रभावित कृषकों के धान फसल एवं मकान क्षति, ग्राम कुसुमहाई के 2 प्रभावित कृषकों के धान फसल एवं मकान क्षति, ग्राम पगना के 01 प्रभावित कृषक के धान फसल एवं मकान क्षति, ग्राम डालाडीह के 3 प्रभावित कृषकों के धान फसल एवं मकान क्षति के प्रकरण स्वीक...

अनूपपुर: टाईगर के हमले से बाल बाल बचा युवक पेड़ में चढ़कर बचाई जान

Image
टाईगर के हमले से बाल बाल बचा युवक पेड़ में चढ़कर बचाई जान अनूपपुर,थाना एवं वन परिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत भेलमा के केरहा गांव के नजदीक जंगल में मवेशी चराते एक युवक अचानक सामने आए टाईगर के डर से पेड़ में चढ़ घबडा कर फोन करने पर और लोगों के आने पर बाल बाल बच सका वही दोनों हाथियों ने रात भर ग्राम पंचायत गोबरी के विभिन्न मोहल्ले में चहल कदमी करते हुए मकानो में तोड़फोड़ कर खेतों में लगी फसलों को अपना आहार बनाते हुए बुधवार की सुबह फिर से 23 वें दिन गोबरी के जंगल में ठहरकर विश्राम कर रहे है। वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत भेलमा के केरहा गांव के समीप स्थित सूरपानी नामक वनाधिकार जंगल के समीप केरहा निवासी बजरंग सिंह का 26 वर्षीय पुत्र महेंद्र सिंह अपने 15-20 मवेशियों को लेकर चरा रहा था तभी अचानक जंगल के बीच से एक टाईगर अचानक निकल कर एक बैल पर हमला करने की कोशिश कर रहा था जिसे देख महेंद्र ने तेजी से हो-हल्ला किया जिस पर टाईगर खड़ा हो गया इसके बाद उसकी तरफ आते देख घबराकर युवक एक पेड़ में चढ़ गया जिसके बाद टाइगर भी पेड़ के आसपास जाकर बैठ गया घबराकर युवक ने फोन स...