अमरकंटक: पुलिस ने की शराब माफियाओं पर कार्यवाही, मचा हड़कंप

मुखविर की सूचना पर दो अलग अलग प्रकरण दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस 

26 पेटी अवैध शराब,एक ऑटो,एक फ्रिजर कुल कीमत 4.50 लाख जप्त

अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक से लगभग बीस किलोमीटर दूर पोंडकी ग्राम में मुखबिर की सूचना पर अमरकंटक पुलिस टीम 14 अक्तूबर 2024 को रात्रि में दविश देते हुए घेरा बंदी की । एक ऑटो रोका गया जिनसे नाम पता पूछा गया उन्होंने अपना नाम  सुपेत सिंह पिता बलदेव सिंह उम्र 32 वर्ष तथा परमेश्वर सिंह पिता मान सिंह उम्र 26 वर्ष दोनो निवासी बिजौरी थाना अमरकंटक   होना बताए जिनका ऑटो चेक करने पर अवैध रूप से देसी मदिरा तथा अंग्रेजी शराब रखकर ले जाना पाया गया । शराब के संबंध में कागजात चाहने पर कोई वैध कागजात नही होना बताए । चेक करने पर गोवा विस्की , प्लेन मदिरा , सिग्नेचर , ओल्डमंक आदि इस प्रकार कुल 218 नग कुल 63 लीटर कुल कीमती 33890/₹ व ऑटो कीमती 300000/₹ को जप्त किया गया । जिस पर अपराध क्रमांक 170/24 धारा 34(2) आब. अधि.1915 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



इसी प्रकार मुखबिर की सूचना पर रवि बंजारा पिता मुन्ना बंजारा निवासी ग्राम पोंडकी के द्वारा अपने घर में अवैध शराब विक्रय करने रखा है की सूचना पर रेड कार्यवाही की गई जो उपरोक्त आरोपी के घर के कमरे में देसी मसाला , गोवा विस्की व कार्टून के अनेक प्रकार के अंग्रेजी शराब कुल 147 लीटर कुल शराब कीमत 102175/₹ एवम् फ्रिज 10000/₹ को जप्त किया गया । जिस पर अपराध क्रमांक 171/24 धारा 34(2) आब. अधि.1915 का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है । 

उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक महोदय एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग पुष्पराजगढ़ के निर्देशन में अमरकंटक थाना प्रभारी कलीराम परते के नेतृत्व में थाना अमरकंटक पुलिस टीम द्वारा की गई ।

Comments

Popular posts from this blog

अनूपपुर: अतिथि शिक्षकों ने खोला मोर्चाः घोषणाएं पूरी करने की मांग

अनूपपुर: किसानों को मिल रहा मुआवजा, एक क्लिक पर जाने अपना नाम

एचएमएस यूनियन रामपुर के तानाशाही के खिलाफ हिलाने जंग 50 में से 31 सदस्यों ने एचएमएस यूनियन सदिया सामूहिक इस्तीफा