Posts

Showing posts from February, 2025

अनूपपुर: किसान अब सरकार को मांग पत्र नहीं अधिकार पत्र सौंपेंगे

Image
अनूपपुर:- अखिल भारतीय किसान सभा जिला परिषद अनूपपुर का सम्मेलन कामरेड अतुल कुमार अंजन सभागार में दिनांक 23 फरवरी 2024 को राष्ट्रीय सचिव कामरेड के .डी. सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य व पूर्व छात्र नेता कामरेड राहुल भाई जी ने हिंदुस्तान के अंदर किसानों के समस्याओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में मेहनतकश अवाम का एक तबका जो किसानों के शक्ल में इस देश में कार्यरत है ,उनके श्रम का उचित मूल्य आजादी के 75 वर्षों के बाद भी प्राप्त नहीं हो रहा है ,यह अलग बात है कि वह अपने जमीनों के मालिक हैं लेकिन उसके ऊपर उगने वाली फसलों का मूल्य तय करने का अधिकार उन किसानों के पास नहीं है उन्हें मालिक होने के इस भ्रमजाल से मुक्त होना पड़ेगा। और अपने और अपने बच्चों के स्थाई रोजगार के अधिकार को सरकार से लड़ के लेना होगा सम्मेलन में मुख्य अथिति के तौर पर राष्ट्रीय नेतृत्व के वरिष्ठ साथी अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड के.डी सिंह ने किसानों के अतीत में हुए आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा क...

अनूपपुर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी का अनूपपुर आगमन पर मयंक त्रिपाठी ने किया भव्य स्वागत

Image
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी का अनूपपुर आगमन पर मयंक त्रिपाठी ने किया भव्य स्वागत      अनूपपुर। जीतू पटवारी के प्रदेश अध्यक्ष बनेे के बाद पूरे मध्य प्रदेश में संगठन का  दौरा कर रहे हैं। ऐसे में दिनांक 11 तारीख की रात को अमरकंटक पहुंचकर अनूपपुर जिले के संगठन का बैठक की शुरुआत की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के अनूपपुर पहुंचने पर जिला मुख्यालय स्थित पीए ई तिराहे पर कार्यकारी अध्यक्ष के नेतृत्व परपार्टी कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के समस्त पदाधिकारी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया एवं अनूपपुर शहर के सभी मंडल, सेक्टर अध्यक्षों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जी कापुष्पग से एवं माला पहना करके ऐतिहासिक स्वागत किया स्वागत रैली के बाद कार्यक्रम स्थल तक सरलगण पैलेस पहुंची जहा मयंक त्रिपाठी जी के कार्यकर्ताओं काआभार व्यक्त किया।

अनूपपुर: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के अनूपपुर आगमन पर होगा स्वागत -मयंक त्रिपाठी

Image
अनूपपुर। जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी  ने बताया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष युवाओं के नेता, युवाओं के प्रेरणा स्रोत जीतू पटवारी जी का अनूपपुर जिला आगमन हो रहा है। जीतू पटवारी जी 11 तारीख को डिंडोरी बैठक के बाद रात 10:00 बजे अमरकंटक में रात्रि विश्राम करेंगे एवं मां नर्मदा के दर्शन कर 12 तारीख को सुबह 11:00 बजे। पुष्पराजगढ़ विधान सभा में पार्टी कार्यकर्ताओं की संगठन की बैठक लेंगे एवं वाहन से निकलकर दोपहर 4:00 बजे अनूपपुर विधानसभा की पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे एवं रात्रि विश्राम अनूपपुर विधानसभा में करेंगे ।13 तारीख को सुबह अनूपपुर में पत्रकार वार्ता कर कोतमा विधानसभा की बैठक दोपहर 12:00 बजे से लेंगे। कार्यकारी अध्यक्ष  मयंक त्रिपाठी जी ने जीतू पटवारी जी के अनूपपुर जिले आगमन पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं। सभी मंडलम ,सेक्टर के कार्यकर्ताओं विभिन्न प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं,एवं  पदाधिकारी एनएसयूआई ,युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी ,से अपील  की है प्रदेश अध्यक्ष जी का स्वागत करते हुए कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।

अनूपपुर: भालूमाड़ा थाना में पुलिस ने गुम इंसान का दस्तयाब की कार्यवाही

Image
अनूपपुर। अधीक्षक अनूपपुर के निर्देशन मे, अति. पुलिस अधी तथा अनु.अधि. कोतमा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी संजय खलखो थाना भालूमाड़ा , प्र आर 56 राजकुमार परस्ते द्वारा- गुम इंसान आरती सिंह गोड पिता चमरु सिंह गोड उम्र 20 साल निवासी दैखल को दस्तयाब किया और मां के सुपुर्द किया । अहम भूमिका - थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलखो,  सहा. उप निरी किरण मिश्रा प्र आर 56 राजकुमार परस्ते।