Posts

Showing posts from September, 2024

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि से करें आवेदन

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि से करें आवेदन मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित नवोदय विद्यालय तथा  केंद्र सरकार द्वारा संचालित जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में कक्षा छ्ठवीं हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चालू है जिसकी अंतिम तिथि पहले  23/09/2024 थी । परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से निःशुल्क किया जा रहा है। आवेदन की लिंक https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/ है। अमरकंटक नवोदय विद्यालय प्रचार्य डॉक्टर एस.के. राय ने बताया कि परीक्षा के ऑनलाइन  आवेदन के लिए *अंतिम तिथि 07अक्टूबर 2024* कर दी गई है एवम सभी लोगो से अपील भी की गई है , कि अनूपपुर जिले के  कक्षा पांचवी में पढ़ने वाले एवम अहर्ता रखने वाले सभी उम्मीद्वार ये फॉर्म भरें । एवम केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली निःशुल्क गुणवक्ता वाले आवासीय विद्यालय में पढ़ने का सुनहरा अवसर प्राप्त करें । परीक्षा एवम प्रवेश संबंधित जानकारी हेतु विद्यालय की वेंसिटेवम नवोदय विद्यालय समिति नोएडा की वेबसाइट देखें।

रक्त की कमी को देखते हुए स्वैछिक रक्तदान शिविर का आयोजन, इनको मिलेगा लाभ

Image
आम जनों से रक्तदान करने की अपील अनूपपुर। जिला चिकित्सालय में रक्त की कमी को देखते हुए स्वैछिक रक्तदान शिविर का आयोजन सोमवार 09 सितंबर को प्रातः 10 बजे से  जनहित में जिला चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा आयोजित किया जा रहा है उक्ताशय की जानकारी देते हुए डॉ० जनमेजय शाक्य सहा० प्रबंधक (प्रशासनिक) जिला चिकित्सालय अनूपपुर ने बताया है कि रक्तदान हेतु अधिक जानकारी के लिए श्री भाई लाल (लैब टेक्नीशियन) एवं श्री रामलाल राठौर (लैब टेक्नीशियन) से 9407324768, 9516714945, 8839394010 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक संख्या मे मानविकता के आधार पर रक्तदान जनहित में करने की अपील है।

अनूपपुर: *हरतालिका तीज कब? जानें तारीख, महत्व और पूजा विधि तिथि की असमंजस में ज्योतिष आचार्य अखिलेश त्रिपाठी ने दी जानकारी

Image
 *हरतालिका तीज कब? जानें तारीख, महत्व और पूजा विधि तिथि की असमंजस में ज्योतिष आचार्य अखिलेश त्रिपाठी ने दी जानकारी कब करें व्रत 5 सितंबर 6 सितंबर को* हरतालिका तीज का व्रत भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन रखा जाता है। इस व्रत सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए रखती है। इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है। यह व्रत बहुत ही कठिन होता है क्योंकि, यह निर्जला रखा जाता है। यह व्रत खासतौर पर राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में रखा जाता है। आइए जानते हैं इस साल हरतालिका तीज का पर्व कब मनाया जाएगा और इसका पौराणिक महत्व क्या है। *हरतालिका तीज का व्रत कब?* ज्योतिषाचार्य पंडित श्री अखिलेश त्रिपाठी का कहना है कि इस साल हरतालिका तीज का व्रत 6 सितंबर को रखा जाएगा। तृतीया तिथि का आरंभ 5 सितंबर की दोपहर में 12 बजकर 22 मिनट पर होगा और अगले दिन यानी 6 सितंबर को सुबह 3 बजकर 1 मिनट तक रहेगी। तृतीया तिथि उदयकाल में 6 सितंबर को रहेगी ऐसे में हरितालिका तीज का व्रत 6 सितंबर को रखा जाएगा 7 सितंबर को पारन किया जाएगा *हरतालिका तीज व्रत पूजा...

अनूपपुर: अतिथि शिक्षकों ने खोला मोर्चाः घोषणाएं पूरी करने की मांग

Image
जिला मुख्यालय में रैली निकाल सौंपा ज्ञापन, दी बड़ी चेतावनी अनूपपुर। अतिथि शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नियमितीकरण, आरक्षण समेत अन्य मांगों को लेकर बड़ी संख्या में रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। साथ ही चेतावनी भी दी कि मांग पूरी न होने पर 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस पर भोपाल पहुंचकर वे सीएम हाउस का घेराव करेंगे। जिसमें कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षक महापंचायत में 6 सूत्रीय मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया था, उसके बाद मांगे पूरी नहीं हुई। अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष ने बताया कि विगत कई वर्षों से हजारों अतिथि शिक्षक स्कूलों में पढ़ाकर अपना परिवार चला रहे हैं। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 सितंबर 2023 में अतिथि शिक्षक महापंचायत में की गई घोषणाओं को लागू नहीं किया और न ही वर्तमान की डॉ. मोहन यादव की सरकार कर रही हैं। उन्होंने ज्ञापन में उल्लेख करते हुए कहा हैं कि मध्यप्रदेश में विगत 18 वर्षों से अतिथि शिक्षक नियमित शिक्षकों की भांति सरकारी...

अनूपपुर: सुनील पटेल बने ओबीसी महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

Image
अनूपपुर। ओबीसी महासभा राष्ट्रीय कोर कमेटी व कार्यकारिणी सदस्यों की सहमति व अनुमति से सुनील कुमार पटेल पिता श्री नत्थू पटेल निवासी ग्राम पिपरिया थाना, तहसील व जिला अनूपपुर को ओबीसी महासभा मध्य प्रदेश का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नियुक्ति पत्र में लेख किया गया है कि आशा है आप पिछड़ा वर्ग के संवैधानिक अधिकारों के लिए समर्पण अनुशासन मर्यादा के साथ सभी वर्ग जातियों का सम्मान करते हुए संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। संगठन द्वारा आहूत धरना प्रदर्शन आंदोलन ज्ञापन के दौरान भारतीय संविधान द्वारा स्थापित विधिसंगत आचरण कर कानून का उल्लंघन नहीं करेंगे। उनकी इस नियुक्ति के पश्चात उनके मित्रों सहयोगियों और ओबीसी महासभा द्वारा उन्हें शुभकामनाएं दी गई है और कहा गया है कि वह ओबीसी वर्ग एवं संगठन को आगे ले जाने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।

अनूपपुर: मनमाने तरीके से कर दी गई प्राचार्य की नियुक्ति ,प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को दिए जांच के निर्देश

Image
  वरिष्ठता के आधार पर नहीं की गई प्राचार्य की नियुक्ति   अनूपपुर। जिले में भी अजब गजब के कारनामे देखने को मिलते हैं यहां पर जिस अधिकारी का जो मन पड़ा उसने वह काम कर दिया । कुछ ऐसा ही हाल इन दिनों अनूपपुर जिले के शिक्षा विभाग का है जहां पर कार्यालय संभागीय आयुक्त जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास शहडोल संभाग ने 30. 8.2024 को पत्र जारी करते हुए शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में प्रहलाद कुमार लारिया जो 62 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर दिनांक 31.8.2024 से सेवानिवृत होने के फल स्वरुप संस्था में वरिष्ठ शिक्षक डॉक्टर कौशलेंद्र सिंह को उच्चतर माध्यमिक शिक्षक को प्रभारी प्राचार्य का दायित्व 1 सितंबर 2024 से आगामी आदेश तक के लिए सौंप दिया गया । तो इधर दूसरा आदेश 30.8.2024 को ही कार्यालय कलेक्टर जनजातीय कर विभाग सहायक आयुक्त अनूपपुर के द्वारा जारी करते हुए मुलायम सिंह परिहार प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खाड़ा को अपने कार्य के साथ-साथ कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य के पद के दायित्व का निर्वहन किए जाने हेतु आदेश जारी कर दिया गया । आश्चर्य की...