Posts

Showing posts from August, 2024

अनूपपुर: 26 या 27 अगस्त, कब है कृष्ण जन्माष्टमी? दूर कर लें तिथि का कंफ्यूजन ज्योतिषाचार्य पंडित श्री अखिलेश त्रिपाठी ने दी जानकारी

Image
जन्माष्टमी भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में अर्द्धरात्रि को मथुरा में हुआ था. इस दिन भक्त व्रती रहकर पूरे नियम और संयम से भगवान की पूजा-अर्चना करते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान कृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि की मध्य रात्रि में हुआ था. इस बार जन्माष्टमी की तिथि को लेकर लोगों के मन में कंफ्यूजन हैं कि आखिर जन्माष्टमी कब मनाई जाएगी. ज्योतिष अखिलेश त्रिपाठी के मुताबिक, कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त, सोमवार को मनाई जाएगी. वहीं, वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव 27 अगस्त को मनाया जाएगा. इस साल भगवान श्रीकृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा, जो कि बहुत ही खास माना जा रहा है इस दिन अष्टमी तिथि का प्रारंभ 26 अगस्त को सुबह 3 बजकर 39 मिनट पर शुरू होगा और अष्टमी तिथि का समापन 27 अगस्त की रात 2  बजकर 19 मिनट पर होगा. उदयातिथि क...

अनूपपुर: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सामतपुर तालाब मंदिर अनूपपुर में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

Image
कार्यक्रम को सम्पन्न कराने डीएम ने अधिकारियों को सौंपा दायित्व  अनूपपुर। सोमवार 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार है। इस त्यौहार के अवसर पर 26 अगस्त को दोपहर 2 बजे सामतपुर तालाब (मंदिर) अनूपपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम को सम्पन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट हर्षल पंचोली ने अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। उन्होंने तहसीलदार अनूपपुर अनुपम पाण्डेय तथा नायब तहसीलदार अनूपपुर मंगलदास चक्रवर्ती को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनूपपुर सुमित केरकेट्टा तथा नगर निरीक्षक अनूपपुर अरविन्द जैन को कानून व्यवस्था में सहायता एवं पुलिस बल की उपलब्धता, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर शिवप्रसाद धुर्वे को जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम हेतु आमंत्रित करने, कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई एवं कार्यक्रम में उपस्थितजनों के बैठने की समुचित व्यवस्था तथा साउण्ड सिस्टम एवं कार्यक्रम स्थल व सड़क के दोनो तरफ प्रकाश की व्यवस्था करने, म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमि. अनूपपुर के कार्यपालन यंत्री को विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनि...

अनूपपुर: बंधपत्र चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिनव सिंह को 15 दिवस का किया गया अवैतनिक

Image
अनूपपुर। स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा के बंधपत्र चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिनव सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में नाइट ड्यिूटी के दौरान भर्ती मरीजों के साथ अभद्रतापूर्वक बात करते हुए का वीडियो मध्यप्रदेश टीवी चैनल में वायरल हुआ था, जिसके संबंध में डॉ. अभिनव सिंह को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर वीडियो के संबंध में जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिए गए थे। जिसके पालन में डॉ. अभिनव सिंह द्वारा कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत किया गया, किन्तु जवाब संतोषजनक नही पाए जाने के कारण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. अवधिया ने डॉ. अभिनव सिंह को 15 दिवस का अवैतनिक कर एक वर्ष के ग्रामीण सेवा में बंधपत्र अवधि को पन्द्रह दिवस के लिए आगे बढ़ा दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने डॉ. अभिनव सिंह को निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण सेवा बंधपत्र के अवधि में यदि पुनः उक्त प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है, तो अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु वरिष्ठ कार्यालय को अनुशंसा सहित पत्र प्रेषित किया जाएगा, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

अनूपपुर: बेथेल मिशन स्कूल को कलेक्टर ने मान्यता समाप्त करने बावत दिया नोटिस

Image
बाढ ग्रस्त पुलिया से बच्चों से भरी बस निकालने पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी अनूपपुर। शनिवार को सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो, जिसमें एक विद्यालय की बच्चों से भरी बस बाढ से ऊफनाते नाले को पार कर रही है, के संज्ञान मे आने के बाद कलेक्टर हर्षल पंचोली ने सख्त रुख दिखलाते हुए विद्यालय के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने संबंधित विद्यालय को नोटिस जारी करके पूछा है कि कानून के उल्लंघन पर क्यों ना विद्यालय की मान्यता रद्द कर दी जाए। अशासकीय विद्यालय बेथेल मिशन स्कूल अनूपपुर को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है कि विभिन्न स्रोतों से जानकारी प्राप्त हुई है कि दिनांक 24.08.2024 को कोयलारी नाले में अत्यधिक पानी होने पर भी विद्यार्थियों से भरी बस को नाला पार कराया गया है। कार्यालय कलेक्टर अनूपपुर द्वारा अतिवृष्टि के संबंध में जनसंपर्क विभाग के माध्यम से अपील की गयी है कि अतिवृष्टि के कारण विद्यार्थियों को विद्यालय तक लाने एवं विद्यालय से घर तक ले जाने में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाये। मध्यप्रदेश के अनेक जिलों में समय-समय पर नालों के ऊपर अधिक जल बहाव के कारण कई दुर्घटनाये...